Gold Silver

पीबीएम में टॉयलेट की पट्टियां गिरीं, मरीजों ने बंद किया रास्ता

पीबीएम में टॉयलेट की पट्टियां गिरीं, मरीजों ने बंद किया रास्ता

बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल के सी वार्ड के टॉयलेट की पट्टियां सोमवार रात को भरभरा कर गिर पड़ीं। राहत की बात यह थी कि उस वक्त कोई मरीज वहां पर नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो जाता। हॉस्पिटल के सर्जिकल वार्ड सी के टॉयलेट में की पट्टियां सोमवार रात करीब 10:00 बजे अचानक गिर पड़ीं। तेज आवाज होने पर वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन और स्टाफ दौड़ कर पहुंचे। पलंग लगाकर टॉयलेट का गेट का रास्ता बंद कर दिया गया है। उसके दीवार पर चेतावनी का नोटिस भी चस्पा किया है ताकि कोई मरीज या परिजन टॉयलेट में न जाएं। वार्ड के ठीक नीचे एफ वार्ड का टॉयलेट है। पट्टियां गिरने से उसको भी खतरा पैदा हो गया है। इसलिए उसे भी बंद करना पड़ा। पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर प्रमोद कुमार सैनी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड्स को पाबंद किया गया है गैलरी में भी निगरानी रखे। ताकि कोई मरीज अंदर ना जा पाए।

Join Whatsapp 26