
बीकानेर: पीबीएम अस्पताल में वार्ड से महिला की सोने की रखड़ी और टिका ले उड़े चोर






बीकानेर: पीबीएम अस्पताल में वार्ड से महिला की सोने की रखड़ी और टिका ले उड़े चोर
बीकानेर। चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। अब पीबीएम अस्पताल में वार्ड में स्थित बेड से महिला के सिर की सोने की रखड़ी और सोने का टिका ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार चक 3 पीएसडी गोडू निवासी रामनिवास पुत्र जुगताराम बिश्नोई ने मामला दर्ज करवाया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 16 जून रात को पीबीएम अस्पताल के के वार्ड से उसकी माता के सिर पर बांधने वाली रखड़ी और टिका सोने का अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


