
बीकानेर: कोरोना और स्वाइन फ्लू का आंकड़ा तीन महीने में इतने के पार, जाने क्या बोले डॉक्टर





बीकानेर: कोरोना और स्वाइन फ्लू का आंकड़ा तीन महीने में इतने के पार, जाने क्या बोले डॉक्टर
बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल में इस साल केतीन महीनों में कोरोना के सौ से अधिक पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इनमें जिले के 90 हैं। इसी प्रकार स्वाइन फ्लू के रोगी भी सौ के पार हो चुके हैं। सीएमएचओ के रिकॉर्ड के अनुसार पीबीएम हॉस्पिटल में इस साल कोरोना के 2447 सैंपलों की जांच में 90 केस पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं,जबकि पीबीएम में जिले से बाहर केरोगी भी आते हैं। उन्हें मिलाकरपॉजिटिव केसों का आंकड़ा सौ सेअधिक बताया जा रहा है। इसी प्रकार स्वाइन फ्लू के 965 सैंपलों की जांच हुई थी, जिनमें जिले के 88 मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे। पीबीएम में बाहर के मरीजों को जोड़ें तो यह आंकड़ा भी सौ के पार पहुंच गया है। पीबीएम हॉस्पिटल के सीनियर प्रोफेसर मेडिसिन डॉ. सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि दोनों ही तरह के रोगियों की संख्या बढ़ने का सबसे बड़ा कारण मौसम में बदलाव है। टेम्प्रेचरमें वेरिएशन के कारण अचानक तेजगर्मी पड़ने लगती है तो अचानक ही मौसम में ठंडक आ जाती है। इस वजह से सुप्त पड़ा वायरस शरीर मेंफिर से एक्टिव हो जाता है। खास बातयह भी है कि कोरोना और स्वाइन फ्लूके सभी पॉजिटिव केस भीड़भाड़वाले इलाकों से आए हैं। आफ्टरकोविड लोगों के शरीर में इम्युनिटी भीकम हुई है। डॉ. वर्मा का कहना है किकोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है, लेकिनराहत की बात ये है कि यह सीवियर नहीं है। वायरस कमजोर पड़ चुका है। इससे ज्यादा खतरा उन्हीं लोगों को है,जो बुजुर्ग हैं और बीमार हैं। बीपी,शुगर, कैंसर सहित दूसरी बीमारियों शरीर में होने के कारण यह ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। ऐसे मरीज जो पहले से बीमारियों से ग्रसित हैं उन्हें और अधिक सावधान रहने की जरूरत है।


