Gold Silver

कैंसर विभाग में मरीज की मृत्यु के बाद हुआ था हंगामा, रेजीडेंट डॉक्टर्स ने दर्ज कराया मामला

कैंसर विभाग में मरीज की मृत्यु के बाद हुआ था हंगामा, रेजीडेंट डॉक्टर्स ने दर्ज कराया मामला

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में मरीज के परिजनों और रेजीडेंट डॉक्टर्स के बीच पिछले दिनों हुए विवाद का मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। रेजीडेंट डॉक्टर ने मरीज के रिश्तेदार पर नामजद एफआईआर करवाते हुए डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए बने एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। कैंसर विभाग के रेजीडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट का ये मामला सहायक सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज कराया है। अस्पताल में सुरक्षा का काम देख रही एजेंसी के सहायक सुरक्षा अधिकारी बाघ सिंह ने पुलिस को बताया कि कैंसर विभाग में मरीज भर्ती था। इस मरीज को ब्लड कैंसर था। जिसका इलाज चल रहा था। इस दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। जिस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान राहुल ने डॉ. राहुल के साथ गाली गलौच, धक्का मुक्की व मारपीट का प्रयास किया। इतना ही नहीं भविष्य में जान से मारने की धमकी भी दी। मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की है। मामले की जांच सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक वेदपाल को सौंपी गई है। बीकानेर सहित प्रदेशभर में रेजीडेंट डॉक्टर्स के साथ मारपीट और हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए ये कानून बनाया गया था। जिसके तहत अब मामले दर्ज हो रहे हैं।

Join Whatsapp 26