
पीबीएम अस्पताल में पुख्ता होगी यह व्यवस्था, कॉलेज प्राचार्य ने दिए निर्देश






पीबीएम अस्पताल में पुख्ता होगी यह व्यवस्था, कॉलेज प्राचार्य ने दिए निर्देश
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही वार्डों में मरीजों की भीड़ एवं धूम्रपान रोकने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था को भी मजबूती दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बैठक में सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था में भी सुधार के निर्देश दिए हैं। मौजूदा समय में अस्पताल के वार्डों में चिकित्सकों के राउंड लेने के दौरान तो मरीजों के परिजनों को बाहर ही रोक दिया जाता है। जैसे ही 30 मिनट में राउंड समाप्त होता है। सुरक्षा-व्यवस्था ढीली हो जाती है और वार्डों में भीड़ हो जाती है। ऐसे में इलाज में भी व्यवधान उत्पन्न होता है। भीड़ पर अंकुश करने के लिए ही सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने एवं समय-समय पर औचक निरीक्षण करने को कहा गया है। डॉ. सोनी ने सुरक्षा अधिकारी प्रभुसिंह एवं सफाई ठेकेदार को बुला कर निकट भविष्य में व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।


