
पीबीएम अस्पताल में होने जा रहा है यह बदलाव, पढ़े पूरी खबर…






बीकानेर। प्रदेश के संभाग मुख्यालयों पर बड़े सरकारी हॉस्पिटलों में अब सफेद रंग की बेडशीट के स्थान पर सतरंगी बेडशीट मरीजों को उपलब्ध करवाई जाएगी। सप्ताह के सातों दिन वार के हिसाब से उन्हें बदला जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि मरीजों को साफ-सुथरी बेडशीट रोजाना मिल सके। केवल सफेद रंग की बेडशीट को लेकर अक्सर मरीज पुरानी बेडशीट होने की शिकायत करते थे। बीकानेर के मेडिकल कॉलेज ने सात रंगों की करीब 25 हजार बेडशीट का ऑर्डर खादी बोर्ड को किया है। आगामी दिनों में उन्हें वार्ड अटेंडेंट को दिया जाएगा।
नई बेडशीट खरीद की कवायद प्रदेश के जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर तथा कोटा मेडिकल कॉलेज ने भी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हैल्थ सेक्रेटरी की वीसी के दौरान उन्होंने सभी संभाग मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट को इस प्रकार का बदलाव करने के निर्देश दिए थे।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.गुंजन सोनी ने कहा कि हॉस्पिटल के वार्डों को इंफेक्शन फ्री जोन बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बेडशीट को सतरंगी करने का उद्देश्य भी यही है। उन्होंने बताया कि 25 हजार बेडशीट का ऑर्डर किया जा चुका है। इसमें करीब एक करोड़ रुपए की लागत आएगी। विधायक सिद्धि कुमारी ने भी इस कार्य के लिए 20 लाख रुपए दिए हैं।
पीबीएम हॉस्पिटल में करीब 2500 बेड है। यहां रोजाना 300 सौ मरीज विभिन्न वार्डों में भर्ती होते हैं। एक बेडशीट को कई बार बदलना पड़ता है, ऐसे में 4000 बेडशीट को स्टॉक में रखा जाएगा। ताकि जरूरत पड़ने पर उसी रंग की बेडशीट फिर से उसी बेड पर लगाया जा सके। पीबीएम में सतरंगी बेडशीट व्यवस्था सफल होने के बाद इसे जिला हॉस्पिटल और सैटेलाइट गंगाशहर में भी लागू किया जाएगा।


