बीकानेर पीबीएम में 30 वेंटिलेटर, 27 पर कोरोना रोगी, हालात चिंताजनक - Khulasa Online बीकानेर पीबीएम में 30 वेंटिलेटर, 27 पर कोरोना रोगी, हालात चिंताजनक - Khulasa Online

बीकानेर पीबीएम में 30 वेंटिलेटर, 27 पर कोरोना रोगी, हालात चिंताजनक

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर में कोरोना रोज नए आंकड़ों के साथ ग्राफ को ऊपर की ओर बढ़ाता जा रहा है। मंगलवार को दिन भर में कुल 846 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।  बीकानेर में सोमवार तक 13 की मौत कोरोना से हो चुकी है। चिंता की बात यह है कि इनमें 12 मौत अप्रैल महीने में हुई है। पिछले एक सप्ताह में 8 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। पीबीएम अस्पताल के ICU में 38 कोरोना रोगी गंभीर हालत में है। अब ICU में 41 बेड खाली रहे हैं। इसी तरह, 92 रोगियों को ऑक्सीजन पर रखना पड़ा है। हालांकि, अभी भी पीबीएम अस्पताल में 295 रोगियों को ऑक्सीजन बेड देने की उपलब्धता बनी हुई है। पीबीएम अस्पताल में 30 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, जिसमें 27 पर अभी कोरोना रोगी हैं। ऐसे में महज 3 वेंटिलेटर ही अब उपलब्ध हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26