
बीकानेर / पटवारियों और तहसील के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा: मंत्री जाट






*पटवारियों और तहसील के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा:-रामलाल जाट*
*लूणकरणसर में नवनिर्मित तहसील भवन का किया लोकार्पण*
*लूणकरणसर 26 अगस्त । गहलोत सरकार ने प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियानों से लोगों को कई प्रकार की राहत दी है। राजस्व विभाग पूरा ऑनलाइन किया जा रहा है, जिससे लोगों को घर बैठे या ई-मित्र के माध्यम से जमीन से जुड़े दस्तावेज आसानी से मिल सकेंगे। इससे आने वाले समय में लोगों को पटवारियों, तहसील ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह बात आज राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने लूणकरनसर में नवनिर्मित तहसील भवन के उद्घाटन कार्यक्रम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही । जाट ने कहा कि गहलोत सरकार ने 5 हजार से ज्यादा पटवारियों की भर्ती की है। बीकानेर जिले में भी पटवारियों की नियुक्ति की गई है, जिससे जल्द ही रिक्त पदों की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजस्व से जुड़ी जो समस्याएं है, उनका प्रशासनिक स्तर पर समाधान किया जाएगा। इसके अलावा जो मामले सरकारी स्तर पर हैं, उनमें भी नियमों में बदलाव करके लोगों को राहत पहुंचाने के पूरे प्रयास होंगे।*
*राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि प्रदेशभर में इतनी बड़ी संख्या में नए राजस्व कार्यालय खुलने से लोगों के जरूरी काम अपने घर के नजदीक ही हो सकेंगे। उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही राज्य सरकार ने विभिन्न नियमों का सरलीकरण कर काश्तकारों और आमजन के हित में बड़ा फैसला किया है।*
*पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांवो में शिक्षा चिकित्सा पेयजल बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ गांवो का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है इसको लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है उन्होंने कहा लूणकरणसर आज विकसित और शिक्षित बन चुका है यहां के गांवो में पीने को शुद्ध पानी पढने को सरकारी स्कूल और निर्बाध बिजली इन सब कार्यों के पीछे की नीव भीमसेन चौधरी ने दशकों पूर्व रख दी थी ।*
*भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य में जब से सत्ता में आई है विकास की झड़ी लगाई है कांग्रेस के राज में लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र मे बहुत विकास हुआ है ।*
*बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में सच्चे कार्यकर्ता की पहचान होती है। इसी के चलते एक साधारण कार्यकर्ता को बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में चारागाह के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की । पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा पूर्व मंत्री बेनीवाल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला ।*
*स्कूली छात्रों द्वारा स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा व तहसीलदार रामनाथ शर्मा ने सभी मेहमानों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया उपखंड अधिकारी वर्मा ने अपने स्वागत भाषण में सभी आगंतुकों का आभार जताया।*
कार्यक्रम में बीकानेर डेयरी के चेयरमैन नोपाराम जाखड़ बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा केवीएसएस चेयरमैन लादूराम थालोड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरडा भरता अधिकारी नारायण बाजिया तहसीलदार रामनाथ शर्मा लुणकनसर पंचायत समिति विकास अधिकारी शीला देवी नायब तहसीलदार मंजू देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा राम जाखड़ मंचासीन थे । और बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे बडेरा सरपंच प्रतिनिधि श्योपत सुथार उपसरपंच गणेशा राम मेघवाल तमाम ब्लॉक के अधिकारी साथ में पुरुष और महिलाएं आई हुई थी। मंत्री रामलाल जाट पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, ब्लॉक अध्यक्ष पतराम गोदारा और आला अधिकारियों के साथ ने तहसील भवन का भ्रमण किया। इस कार्यक्रम के बाद पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीराम लेगा के निवास स्थान पर गए वहां अल्पाहार लिया उनके साथ वीरेंद्र बेनीवाल ब्लॉक अध्यक्ष पत्तराम गोदारा बीकानेर डेरी चेयरमैन लूणकरणसर के वी एस एस चेयरमैन लादूराम थालोड साथ में थे। उसके बाद भीमसेन चौधरी छात्रावास गए।


