
निजी बसों की हड़ताल से बीकानेर के यात्रियों को झटका, पढ़ें पूरी खबर





निजी बसों की हड़ताल से बीकानेर के यात्रियों को झटका, पढ़ें पूरी खबर
जयपुर में प्राइवेट बस ऑपरेटरों द्वारा सिंधी कैंप से बसों को हीरापुरा शिफ्ट करने के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का सीधा असर बीकानेर से जयपुर, कोटा, अजमेर सहित बड़े शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ा है। शनिवार सुबह से ही बीकानेर से संचालित सभी प्राइवेट स्लीपर और लग्जरी बसों का संचालन ठप हो गया, जिससे हजारों यात्रियों को रोडवेज का रुख करना पड़ा। बता दें बीकानेर से जयपुर के बीच हर दिन चलने वाली 100 से अधिक प्राइवेट लग्जरी और स्लीपर बसों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई, जिससे सफर करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ऑल राजस्थान कांट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में हड़ताल शुरू की गई है। एसोसिएशन का कहना है कि हीरापुरा बस स्टैंड में यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधा, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था नहीं है और यह निर्णय अचानक थोप दिया गया है। बीकानेर से चलने वाली बसों की अग्रिम बुकिंग भी ऑपरेटरों द्वारा रद्द कर दी गई है, जिससे कई यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं। बीकानेर से जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और सूरत, अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए निजी बसों का संचालन होता है। इन बसों में रोजाना सैकड़ों यात्री सफर करते हैं। शनिवार सुबह से बसें नहीं चलने पर बीकानेर रोडवेज बस स्टैंड पर आम दिनों के मुकाबले तीन गुना ज्यादा भीड़ देखने को मिली।
बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने बताया कि यात्रियों ने सुरक्षित और वैकल्पिक विकल्प के रूप में रोडवेज का रुख किया है। हड़ताल की सूचना के बाद रोडवेज द्वारा अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। यात्रियों की मानें तो एक तरफ जहां पहले से ही ट्रेनों में वेटिंग और फ्लाइट्स महंगी हैं, वहीं अब प्राइवेट बसें भी बंद होने से सभी का बोझ रोडवेज पर आ गया है। कई यात्रियों ने टिकट न मिलने के कारण सफर स्थगित कर दिया।


