
बीकानेर/ ओवरब्रिज का हिस्सा टूटकर गिरा, , हो सकता था बड़ा हादसा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़कों को लेकर आए दिन शिकायतें आती है लेकिन अब इस योजना में बन रहे पुलों पर भी सवाल उठने लगे हैं। शुक्रवार को बीकानेर के खाजूवाला एरिया में पूगल के पास एक ओवरब्रिज का एक छोटा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। शुक्र है, इससे दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हआ। भारत माला सड़क निर्माण योजना के तहत बीकानेर से खाजूवाला के बीच पूगल में एक ओवरब्रिज बनाया गया है। इस ओवरब्रिज को कुछ समय पहले ही पूरा किया गया है। शुक्रवार को ओवरब्रिज के ऊपरी हिस्से में एक जगह से सड़क टूट गई और अंदर के सरिये और कंक्रीट भी भराभरा गई। कुछ हिस्सा गिरा भी, लेकिन हताहत कोई नहीं हुआ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |