
बीकानेर / पंकज आचार्य हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ़्तार, 12 वर्षीय बालक हुआ गोली का शिकार, आरोपी ट्रक चलाते हुए पकड़ा गया



खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के चर्चित पंकज आचार्य हत्याकांड का फरार आरोपी सुभाष विश्नोई दो साल बाद पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। आरोपी 25 वर्षीय सुभाष विश्नोई पुत्र गोपीराम को पुलिस ने धारा 212, 302, 34 व 120 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया है।
ये था मामला: अगस्त 2020 में पुखराज से रंजिश रखने वाले बालकिशन भाट उर्फ बालिया भाट ने उसका पीछा किया। आरोपियों के हाथ में बंदूक थी। पुखराज बाइक छोड़ जस्सूसर गेट क्षेत्र के ऑटो सर्विस सेंटर में छिपने के लिए भागा। पीछे से आरोपियों ने फायर किए। पहला फायर मिस हो गया तो आरोपियों ने दूसरा फायर किया। पुखराज तो अंदर घुस गया मगर गैराज के बाहर बैठे 12 वर्षीय बालक पंकज आचार्य चपेट में आ गया। उसके सिर पर गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ दिन बाद उसने दम तोड़ दिया।
मामले में पुलिस ने बालकिशन भाट, शिवशंकर उर्फ शिवला व विष्णु बागूड़ा को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। वहीं कुछ समय पहले राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी सुभाष फरार चल रहा था।
ऐसे आया पकड़ में:- आरोपी सुभाष वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। आज मुखबिर व मोबाइल नंबर की टावर लोकेशन के आधार पर जानकारी मिली कि आरोपी हनुमानगढ़ से गुजरात की तरफ जा रहा है। जिस पर उनि रणवीर सिंह को हनुमानगढ़ की तरफ भेजा गया। पुलिस ने पीछा आरोपी का पीछा किया। आखिर लूणकरणसर में आरोपी ट्रक चलाते हुए पकड़ा गया।

