
बीकानेर पंचायत समिति प्रधान के चुनाव स्थगित





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पंचायत समिति प्रधान के चुनाव स्थगित हो गए। चुनाव स्थगित होने के पीछे कांग्रेस द्वारा किया गया विरोध बताया जा रहा है। दरअसल, उपखंड निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए 23 अगस्त को बीकानेर पंचायत समिति प्रधान के चुनावी प्रक्रिया जारी की थी। जैसे ही आदेश सोशल मीडिया पर आया, कांग्रेस ने विरोध जताना शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि कांग्रेस के मुखर विरोध के चलते निर्वाचन आयोग को चुनाव निरस्त करना पड़ा है। अब यह चुनाव आठ सितंबर को होगा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



