बीकानेर: डूबने से दर्दनाक मौत

बीकानेर: डूबने से दर्दनाक मौत

– लूनकरणस थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूनकरणसर थाना क्षेत्र में नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह नह के मोघे से कचरा निकालने गया था, इस दौरान पैर फिसल जाने से नहर में डूब गया। घटन की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर हॉस्पीटल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के भाई ने मर्ग लूनकरणसर थाने में दर्ज करवाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई कालूराम पुत्र मालाराम ब्राह्मण ने दर्ज करवाई मर्ग में बताया कि मेरा छोटा भाई कैलाशचन्द्र जो सोढवाली चक्र 381-700 आरडी रोही उतमदेसर खेत हिस्से पर काश्त करता था जो कि आज सुबह लगभग 8 बजे मोघा संभालने के लिए नहर पर गया । यहां नहर के मोघे में कचरा आया हुआ था मेरा भाई हाथ से कचरा निकाल रहा था तो अचानक पैर फिसलने के कारण नहर में डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |