
बीकानेर/ पी.एस. इन्वेस्टमेंट ने छूआ 11 हजार निवेशकों का जादुई आंकड़ा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक के बाद एक कीर्तिमान अपने नाम करने वाली राजस्थान की सबसे तेजी से उभरती हुई वित्त सेवा प्रदाता कंपनी पीएस इन्वेस्टमेंट्स ने ग्यारह हजार से अधिक निवेशकों को अपनी सेवाओं से जोड़ने का सोपान सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है। ग्यारह हजार निवेशकों से अधिक का पड़ाव पार करने का उत्सव कंपनी की सेल्स टीम ने आज सभी अधिकारियों के साथ पूरे जोशोखरोश के साथ मनाया।
पीएस इन्वेस्टमेंट्स के सेल्स हेड श्री दीपक व्यास ने बताया कि हमारी कंपनी के फाउंडर एवं बिज़नेस हेड श्री पीयूष शंगारी का इन 2 वर्षों में बीस हजार ग्राहकों तक सेवा विस्तार का लक्ष्य था और हमारी उत्साही टीम ने पहले वर्ष के चार महीनों में ही आंकड़ा ग्यारह हजार के पार पहुंचा दिया है। अब इसी नियत समय सीमा में हमारा लक्ष्य पच्चीस हजार ग्राहकों तक सेवा विस्तार का हो गया है।
कंपनी के ऑपरेशन हेड श्री लक्ष्य भूटानी ने इस अवसर पर कहा कि हमारे पोर्टफोलियो में इक्विटी, कमोडिटी, फॉरेक्स, म्यूच्यूअल फंड, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ प्रीमियम प्रोडक्ट के रूप में सारथी नामक एडवाइजरी सर्विस भी है। इन सभी उत्पादों में संयुक्त रूप से हमारी कंपनी ने अबतक ग्यारह हजार निवेशकों का आंकड़ा छू लिया है और ऐसा करने वाली बीकानेर की यह सम्भवतः पहली कम्पनी है।
पीएस इन्वेस्टमेंट्स की निदेशक प्रियंका शंगारी ने कहा कि हमारी वर्कफोर्स में चालीस प्रतिशत महिलाएं हैं तथा विमन इम्पावरमेंट के अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हम अपनी कुल वर्कफोर्स में साठ प्रतिशत संख्या महिलाओं की करने का लक्ष्य रखते हैं। इसी प्रकार ग्राहकों के रूप में भी महिलाओं को बचत तथा निवेश के प्रति जागरूक करना हमारी प्राथमिकताओं में है जिससे कि वित्तीय रूप से भी महिलाएं स्वावलंबी बन पाएं। आने वाले समय में पीएस इन्वेस्टमेंट्स निवेश के पहलुओं पर महिलाओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है। कंपनी के फाउंडर श्री पीयूष शंगारी ने इसे अपनी पूरी टीम की संयुक्त उपलब्धि बताते हुए अपने निवेशकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।


