बीकानेर- सांसद निधि कोष द्वारा उपलब्ध कराए जाएगें ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

बीकानेर- सांसद निधि कोष द्वारा उपलब्ध कराए जाएगें ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

बीकानेर । बीकानेर के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सांसद निधि कोष द्वारा ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएगें।

केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा बीकानेर के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि कोष से ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे है।

यह ऑक्सीजन कन्सन्टेटर एवं उपकरण बीकानेर संसदीय क्षेत्र की नोखा, कोलायत, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला एवं अनूपगढ़ विधानसभाओं के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध कराए जाएंगें।

अर्जुन राम मेघवाल ने बताया की यह उपकरण सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि कोष की 40.3 लाख के लागत से उपलब्ध कराए जा रहे है। इन ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर से बीकानेर के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती हर जरूरतमन्द को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी है।

यह उपकरण मरीजो के लिए एक प्राण वायू का कार्य करेगा। बीकानेर में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति निरंतर बेहतर हो रही है आज 10.46 मिट्रीक टन ऑक्सीजन का 13 वां टेंकर भी बीकानेर पहूंच गया है। सीएसआर मद से भी पीबीएम हॉस्पीटल में ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर के खरीद की प्रक्रिया जारी है।

इन परिस्थितियों में सांसद निधि से स्वीकृत इन मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता से बीकानेर क्षेत्र में कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष को मजबूती मिलेगी। साथ ही मेघवाल ने बताया की आज पूरा देश मिलकर कोरोना वैश्विक महामारी से संघर्ष कर रहा है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी मिलकर इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |