[t4b-ticker]

बीकानेर : 70 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार का प्रयास विरोध किया तो दबाया गला

– जेएनवीसी थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शौच करने जा रहे 70 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने जेएनवीसी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है यह घटना आज सुबह 6 बजे की है। इस मामले की जांच सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया कर रहे है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय महिला का आरोप है कि वह सुबह 6 बजे खुले में शौच करने जा रही थी। रास्ते में कोजुराम ब्राह्मण मिला और बलात्कार का प्रयास करने लगा। जब उन्होने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने के उद्देश्य से गला भी दबाया। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि आरोपित ने उसे जातिसूचक गालियां भी निकाली। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp