[t4b-ticker]

बीकानेर- मोबाइल टावर लगाने का विरोध, लोगों ने दी चेतावनी

ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रर्दशन की चेतावनी दी
खुलासा न्यूज़, खाजूवाला। खाजूवाला उपखंड मुख्यालय पर मोबाइल टावर लगाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं। खाजूवाला एसडीएम कार्यालय पर इस संबंध में बुधवार को मोहल्लेवासियों ने प्रर्दशन कर उपखंड अधिकारी मनीष फौजदारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राहुल मक्कड़ ने बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर 19 में एक निजी कंपनी द्वारा मोबाइल टावर लगाया जा रहा हैं। जिससे ग्रामीणों व स्कूली विधार्थियो पर रेडिएशन का प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि जहां टावर लगेगा वहां 500 मीटर के दायरे में विवेकानंद इंग्लिश सेकेंडरी स्कूल, आदर्श विधा मंदिर, जेबी मॉडल व गुरुकुल इंग्लिश स्कूल हैं। यहां प्रतिदिन सैंकड़ो स्कूली बच्चे पढऩे आते हैं और मोहला आबादी क्षेत्र में होने से ग्रामीण रहते है। जिससे रेडिएशन फैलने से बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए ग्रामीणों ने टावर निर्माण का कार्य बन्द नही करवाने पर धरना प्रर्दशन की चेतावनी दी हैं। इस दौरान ओमप्रकाश, सुरेंद्र कुमार, मदनलाल, विशाल, मनफुलराम, राजेंद्र, एडवोकेट रोहिताश गहलोत, एडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत, राजकुमार, मनोहरलाल आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp