
बीकानेर ऑपरेशन क्लीन : एक हार्डकोर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने के मामले में जसरासर पुलिस ने हार्डकोर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेंज आईजी ओमप्रकाश द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत की। थानाधिकारी देवीलाल ने मय टीम के साथ कार्रवाई करते हुए गांव बेरासर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़कर भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण सामग्री पकड़ी थी जिसमें स्प्रीट के जरीकन, मशीने, कार्टून, खाली पव्वे, लेबल बरामद कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जिसमें मुल्जिम मुकेश उर्फ मुकनाराम, देवीलाल उर्फ देवसा पुत्रगण रामकिशन निवासी बेरासर व हार्डकोर अपराधी अशोक थालोड निवासी मुकाम के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों से अवैध शराब बनाने के व्यवसाय में और कौन-कौन लोग शामिल है इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।


