बीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले वाला शातिर गिरफ्तार

बीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले वाला शातिर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने चाय वाले से लोन के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी सदर थाना क्षेत्र के सुभाषपुरा का रहने वाला है तथा कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि 3 अगस्त को जरिये इस्तगासा रामसिंह राजपूत ने मुकदमा दर्ज करवाया था। परिवादी ने बताया कि उसकी चाय की दुकान पर डेढ़ साल से आ रहे ग्राहक विजय सिद्ध ने उसे बताया था कि वह लोन दिलाने का काम करता है।
आरोपी ने परिवादी पर बार-बार लोन लेने का कहकर एक दिन परिवादी का मना लिया और उसके दस्तावेज लेकर लोन अप्लाई कर दिया। इसके एक दिन बाद आरोपी ने परिवादी से ओटीपी मांगी फिर चार घंटे के लिए मोबाईल ले गए। इस प्रकार लोन राशि से पहले दस हजार फिर पेटीएम के जरिये अलग-अलग मदों में कुल 86700 रूपये निकाल लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Join Whatsapp 26