Gold Silver

बीकानेर:डेयरी के निर्माणाधीन मकान की दिवार ढहने से एक युवक की मौत, पांच जने घायल

बीकानेर:डेयरी के निर्माणाधीन मकान की दिवार ढहने से एक युवक की मौत, पांच जने घायल
बीकानेर। शहर के जाने माने डेयरी संचालक मोदी डेयरी के निर्माणाधीन मकान में कुछ मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक एक दिवार ढहने से 6 मजदूर दब गये जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। 5 जनों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें एक के पैर फैक्चर तक हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में बनी मोदी डेयरी के पास ही उनका एक मकान बन रहा है। जिसमें अडंरग्राउड में काम चल रहा था। जिसमें 6-7 मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक एक दिवार गिर गई जिसमें करीब 6 मजदूर दब गये। जिसमें से छग्नलाल मेघवाल आंबासर निवासी की मौत हो गई और 5 जनें बुरी तरह से घायल हो गये जिनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता पुनित ढाल तुरंत पहुंचे और घायलों को संभाला। इस घटना को लेकर कुछ लोग सदर थाने में मोदी डेयरी संचालक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।
ये हुए घायल
जेठाराम, पूमन, झुमरराम, मांगीलाल, जेठमल उदासर घायल हो गये जिसमें एक जने पैर में फैक्चर तक हो गया है।

Join Whatsapp 26