
बीकानेर: टायर फटने से टैक्सी से गिरकर एक व्यक्ति की मौत





बीकानेर: टायर फटने से टैक्सी से गिरकर एक व्यक्ति की मौत
बीकानेर,3 जुलाई। टैक्सी से गिरने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना सदर थाना क्षेत्र में पीबीएम अस्पताल के पास रात को 9 बजे के आसपास की हे। इस सम्बंध में मृतक के बेटे गोपेश्वर बस्ती निवासी कुमार मंगलम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके 50 वर्षीय पिता दिनेश कुमार जीनगर टैक्सी से जा रहे थे। अचानक से टैक्सी का टायर पंचर हो गया और उसके पिता टैक्सी से गिर गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



