
बीकानेर / अवैध शराब बेचते एक जना गिरफ्तार, देशी शराब जब्त






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। पुलिस ने अवैध शराब बेचने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जने को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली। गुरूवार शाम को एएसआई रविन्द्रसिंह टीम के साथ गुरूवार शाम को गश्त के लिए निकले। टीम घुमचक्कर पहुंची तो मुखबीर की सूचना पर वाल्मिकी मोहल्ला मोमासर बास की ओर गई। यहां आम गली में एक जना कट्टे में अवैध शराब लेकर कहीं जाने की फिराक में है। टीम ने यहां 42 वर्षीय टीकमचंद निवासी मोमासर बास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 43 ढोला मारू स्ट्रांग देशी शराब बरामद की।


