
बीकानेर : सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर





– कोडमदेसर नहर पुलिया के पास हुआ हादसा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में स्थित कोडमदेसर पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को कोठारी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया व एक का उपचार चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बाइक सवार नरजनसिंह राजपूत की मौत हो गई व बुटासिंह कोठारी हॉस्पीलट में उपचाराधीन है। सउनि भीखसिंह से मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रभुसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत निवासी गजनेर ने दी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात वाहन चालक ने मेरे दो भाइयों को टक्कर मारी जिससे इलाज के दौरान नरजनसिंह की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |