Gold Silver

बीकानेर / सड़क हादसे में एक की मौत, चालक फ़रार, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सड़क हादसे में एक की मौत हो गई । घटना के बाद चालक फ़रार हो गया । इस घटना को लेकर चालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया गया है ।

यह हादसा बज्जु थाना इलाक़े के पाबूसर पश्चिम से कालिनाड़ी रोड पर हुआ ।
लुनाराम पुत्र जेठाराम निवासी पाबूसर पश्चिम ने दी रिपोर्ट में बताया कि आरजे 18 युए 5851 के चालक ने गफलत व लापरवाही से गाङी चलाकर बाईक के टक्कर मारी, जिससे भगवानसिंह की मृत्यु हो गई । इस पर चालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया । मामले की जाँच बीरबलराम सउनि करेंगे ।

Join Whatsapp 26