
बीकानेर/ एक बार फिर गांव में आग का कहर




खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । लूणकरणसर के रोझा गाव में भगवानाराम बेनीवाल के घर में आग लग गई। आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू 1.30 घटे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस हेड कांस्टेबल लखपत सिंह हजारी सिंह लुणकनसर टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह राजू कायल मौके पर पहुँची ओर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया तब तक सामान जल के नष्ट हो गया।




