बीकानेर : सोशल मीडिया पर स्वर्णकार समाज को वेश्यालय की उपज बताया, समाजकंटक के खिलाफ शिकायत दर्ज - Khulasa Online बीकानेर : सोशल मीडिया पर स्वर्णकार समाज को वेश्यालय की उपज बताया, समाजकंटक के खिलाफ शिकायत दर्ज - Khulasa Online

बीकानेर : सोशल मीडिया पर स्वर्णकार समाज को वेश्यालय की उपज बताया, समाजकंटक के खिलाफ शिकायत दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में सोशल मीडिया के दुरूपयोग के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। आज लूणकरणसर थाने में स्वर्ण जाति के युवक ने शिकायत दी है। दरअसल, वाट्सअप ग्रुप में वाराणसी के एक असामाजिक तत्व द्वारा स्वर्ण समाज के लिए ऐसी टिप्पणी की गई है। शिकायतकर्ता खुमाणा बास, लूणकरणसर निवासी ओमप्रकाश सोनी के अनुसार वाराणसी वाट्सअप पर नई दिशा नई सोच नाम से गु्रप चलता है। इस ग्रुप में वाराणसी निवासी धर्मचंद वर्मा ने यह आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने लिखा कि ‘मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज कोई जाति नहीं है, यह नाजायज जाति है, जो अनाथालय या वेश्यालय के उपज होते हैं, एवं ऐसी उपज को सरकार जाति नहीं मानती जहां दो जातियों की पहचान हो उसे दोगली जाति की संज्ञा समाज देता है । बता दें कि ऐसे मामलों में धारा 505(2), 66ए आईटी एक्ट व 67 आईटी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होता है व अपराध प्रमाणित पाए जाने में पर तीन साल की सजा भी होती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26