
बीकानेर से दुःखद खबर / रामदेवरा जा रहें युवक ने अपनी जीवनलीला की समाप्त






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। भादवा महीने में रामदेवरा पैदल यात्रियों से सड़कें गुलजार है और जयकारे गूंज रहें है। ऐसे में दुःखद खबर निकटवर्ती कस्बे राजलदेसर के एक पैदल यात्री संघ से आई है। बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में रामदेवरा जा रहे एक जने ने फांसी फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि आज सुबह गोचर में एक खेजड़ी पर युवक ने फांसी लगाने की इतला पुलिस को मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और जानकारी जुटाई। मृतक की पहचान राजलदेसर निवासी जीतराम जाट के रूप में हुई। मृतक जीतराम राजलदेसर से रामदेवरा जा रहे संघ के साथ रवाना हुआ था। आज वह फांसी के फंदे से झूलता मिला।


