
बीकानेर- एडल्ट साईट पर डाले युवती के नंबर, मामला दर्ज




बीकानेर. युवती के मोबाईल नंबर एडल्ट साईट पर डालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमे प्राथी ने जरिये डाक द्वारा दर्ज करवाया की कोई अज्ञात व्यक्ति ने मेरी बहन के मोबाइल नम्बर एडल्ट साईट पर डाल दिए। जिससे नंबरों पर अश्लील मैसेज आते रहते है व बदनाम करते है। इस संबंध में पुलिस ने धारा 509 भादस 67, 67 क आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।




