[t4b-ticker]

बीकानेर : जिले के इन पुलिस अधिकारियों के कंधों पर चमकेंगे अब थ्री स्टार, एसआई से बनें सीआई

बीकानेर : जिले के इन पुलिस अधिकारियों के कंधों पर चमकेंगे अब थ्री स्टार, एसआई से बनें सीआई
बीकानेर। पुलिस विभाग में एसआई से सीआई बनने के लिए हुए एग्जाम को पास कर जिले के कई एसआई अब सीआई बन गए हैं। यानि इन सभी अधिकारियों के कंधे पर अब टू स्टार की जगह थ्री स्टार चमकेंगे। जिले में पदस्थापित पुलिस अधिकारी पिंकी गंगवाल, लखवीर सिंह गिल, भजनलाल, आनंद मिश्रा, श्रवण कुमार, परमेश्वर सुथार, पवन सिंह, सुशीला मीना, सुमन शेखावत, विशु वर्मा, संध्या, राजीव रॉयल, रेनू बाला, विजय श्री, सुरेन्द्र बारुपाल, चंद्रजीत सिंह, जसवीर, संदीप पूनिया, विक्रम तिवाड़ी, देवेन्द्र सोनी, राकेश स्वामी, नेहा राजपुरोहित, रमेश बि_ू, सुषमा शेखावत, महेन्द्र सैन आदि ने इस एग्जाम को पास कर अब एसआई से सीआई बन गए हैं।

Join Whatsapp