बीकानेर – अब तो लोग घर में भी सुरक्षित नहीं, फोन पर मिल रही जान से मारने की धमकियां

बीकानेर – अब तो लोग घर में भी सुरक्षित नहीं, फोन पर मिल रही जान से मारने की धमकियां

-पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर। बीकानेर कर सलाहकार संघ के वरिष्ठ सदस्य सुधीश शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी के विरोध में बीकानेर कर सलाहकार संघ की कार्यकारिणी की मंगलवार को आपात बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से संघ के सदस्य के साथ घटित घटनाक्रम की कठोर शब्दों में घोर निंदा की गई। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि सदस्य के साथ हुई इस घटना के विरोध में बीकानेर पुलिस अधीक्षक को पुलिस द्वारा अनुसंधान करके आरोपी को तुरन्त सामने लाया जाए और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावें। ताकि संघ के सदस्य एवं उनके परिजन भय के माहौल से बाहर निकल पाएं। संघ के कार्यकारिणी सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कार्यवाही की प्रगति से सदस्यों को अवगत करवाते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक तथा ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष सीए जेडी चूरा, उपाध्यक्ष एडवोकेट सुरेश ओझा, सचिव गणेश शर्मा, एसएल हर्ष, डीएस बोहरा, एमएलआचार्य, दीपक व्यास, एमपी शर्मा, अशोक मूधंड़ा, श्रीकांत व्यास, राकेश जाखड़, पवन मोदी, मदन मोहन व्यास आदि उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |