
बीकानेर / अब आए पकड़ में , 11 ट्रको को किया जब्त, कार्यवाही आगे भी रहेगी जारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ग़जनेर पुलिस ने गुरुवार रात्रि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ग्यारह ट्रको को जब्त किया है ।
ग़जनेर थानाधिकारी धमेन्द्र सिह ने बताया कि रात्रि दौराने नाकेबन्दी के एन एच 11 सहित थाना क्षेत्र के अन्य सड़को पर बजरी से भरे ग्यारह ओवरलोड वाहनों को जब्त कर थाना के सामने खड़े किए है ।
जिसकी सूचना खनन विभाग को दी गई है ।
गौरतलब है कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती के बाद वाहन ओवरलोड वाहन चालक ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने वाली लिक सड़को सहित अन्य रास्तो का उपयोग करने लगे है । कई बार पकड़ में आने के डर से चलते वाहन में जेक के माध्यम से बजरी खाली कर देते है।


