
बीकानेर/ अब फैक्ट्री संचालकों पर होगी कार्रवाई






बीकानेर में इन दिनों बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए अभियान चल रहा है। गुरुवार को जहां सात बच्चों को विभिन्न फैक्ट्रियों से मुक्त कराया गया, वहीं शुक्रवार को तीन और बच्चों को मुक्त कराया गया। दो दिन में दस बच्चों को मुक्त कराने के साथ ही फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू की गई है।
किशोर न्याय सदस्य किरण गौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को रानी बाजार स्थित फैक्ट्री से तीन बच्चों को मुक्त कराया गया। इन फैक्ट्री संचालकों से काफी पूछताछ के बाद भी उनकी आयु से जुड़े कागजात उपलब्ध नहीं कराये गए। इन फैक्ट्रियों में बच्चे हर रोज नौ से दस घंटे काम कर रहे हैं। सभी बच्चों की आयु 14 से 15 साल बताई जा रही है, जिनसे काम करवाना कानूनन अपराध है। इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष किरण सिंह के समक्ष पेश किया गया, जहां से किशोर गृह भेजा गया। रेस्क्यू टीम में प्रभारी हर्षवद्धन सिंह भाटी, बाल कल्याण समिति सदस्य व किशोर न्यायालय बोर्ड सदस्य किरण गौड़, मानव तस्करी से सीआई महावीर प्रसाद, दिलीप , बाल संरक्षण इकाई से नासिर व सरीता राठाैड़ को शामिल किया गया।


