
बीकानेर सं./ यासीन खान ने गाय को बचाने के लिए गंवा दी अपनी जान, लोग लिख रहे हैं भावुक संदेश





खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के चूरू जिले के यासीन खान साहवा ने नहर में गिरी गाय को बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी। जानकारी के अनुसार नहर में गाय को गिरा देखकर यासीन खान नहर में उतर गया। गाय को नहर से निकलने में यासीन सफल रहा। इस दौरान हाथ से रस्सी छूटने के कारण यासिन नहर में डूब गया।
पता चला है कि यासीन ने गाय को बचाने के खातिर नहर में उतर गया बल्कि उसे बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी। अब सोशल मीडिया पर लोग यासिन खान को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। भावुक संदेश भी लिख रहे है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |