बीकानेर सं/ खाने में जहर मिलाने वाली महिला गिरफ्तार, एक युवक की हो गई थी मौत, ज्योतिषी के कहने पर कर थी हवन

बीकानेर सं/ खाने में जहर मिलाने वाली महिला गिरफ्तार, एक युवक की हो गई थी मौत, ज्योतिषी के कहने पर कर थी हवन

चूरू के सदर थाना इलाके में संपत्ति हड़पने के लिए लिव इन में रहने वाली महिला ने साथ में रहने वाले व्यक्ति सहित पांच जनों को खाने में जहर दे दिया। इससे एक युवक की मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में जयपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि चांदरतन पत्नी मनोज कुमार बेनीवाल ने रिपोर्ट दी है कि उसका पति शादी विवाह में डीजे, घोड़ी और ऊंट किराये पर देने का काम करता है। उसने बिसाउ रोड पर एक नोहरा किराये पर ले रखा है। कुछ दिन पहले में अपने पति के नोहरे में गई थी। जहां सुमन नाम की एक महिला बिना मेरे पति की इजाजत के वहां रहने लगी थी, जो मेरे पति को बार-बार संपत्ति हड़पने की धमकी भी देती थी और कहती कि मैं तुम्हें मारकर पूरी संपत्ति हड़प लूगी। सुमन हमारे नोहरे पर एक पंडित को बार-बार बुलाया करती थी। मनोज ने बताया था कि सुमन के कहने पर उसने पंडित को काफी रुपए उधार दे रखे हैं। 10 नवंबर को भी पंडित हमारे नोहरे में आया हुआ था। सुमन और पंडित ने मेरे पति की संपत्ति हड़पने और उधार दिए रुपए वापस नहीं देने पड़े इसके लिए अपने फूफा प्रेम, काम करने वाले लड़के करण और अर्जुन के साथ मिलकर खाने में जहर मिला दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो सामने आया कि मनोज के साथ लिव-इन में रहने वाली सुमन को यह डर सता रहा था कि मनोज उसे कहीं छोड़ ना दे। इसलिए उसने चित्तौड़गढ़ निवासी ज्योतिषी ओंकार लोहिया के कहने पर घर में हवन पूजा करवाना चाहती थी। हवन पूजा में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न पड़े। इसलिए उसने शुक्रवार रात घर में खाना बनाकर उसमें नींद की गोलियां डाल दी और ज्योतिष ओंकार लोहिया के द्वारा दिया गया चूर्ण भी सब्जी में डाल दिया था। यह खाना खाने के बाद मनोज कुमार, बाबूलाल सहित अन्य चार पांच लोग सो गए थे, जिन्हें होश नहीं आया। डीएसपी ने बताया कि बाबूलाल ने सबसे पहले खाना खाया था। जिसके चलते जहर ने सबसे ज्यादा उसके असर किया। डीएसपी बुरड़क ने बताया सोमवार सुबह कोर्ट में पेश कर सुमन को रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद भी उससे और पूछताछ की जाएगी।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |