बीकानेर सं./ मृत घोषित महिला पहुंची घर तो परिजन रह गए भौचक्के!

बीकानेर सं./ मृत घोषित महिला पहुंची घर तो परिजन रह गए भौचक्के!

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मृत घोषित हो चुकी महिला जब अपने घर पहुंची तो परिजन भौचक्के रह गए। मामला संभाग के हनुमानगढ़ के भिरानी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर मृत घोषित महिला वापस लौट आयी। महिला को देख एकबारगी तो परिजन भी चिंतित हो गए कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।यह मामला पुलिस के लिए भी एक सिरदर्द बनता नजर आ रहा है। घटना के मुताबिक, 21 नवंबर को जोगीवाला से अमरपुरा की मुख्य सडक़ के किनारे अज्ञात महिला का शव मिला था। इस महिला की पहचान हरियाणा के सिरसा जिला के मंगाला गांव के परिवार ने अपनी बेटी परमजीत कौर के तौर पर की और कानूनी प्रक्रिया के बाद शव का दाह-संस्कार कर दिया। इस मामले में नया मोड़ अब आया है जब परमजीत कौर वापस लौट आई। पता चला कि जिसका दाह संस्कार हुआ वह कोई और ही थी। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि जिस महिला का दाह संस्कार कर दिया गया वह आखिर कौन थी? पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ मंगलवार को आया। जब परमजीत कौर वापस अपने घर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार परमजीत कौर को अपनी ही मौत और दाह संस्कार की खबर मिली तो वह वापस लौट आई।

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |