Gold Silver

बीकानेर सं./ टेस्ट ड्राइव का झांसा देकर बाइक लेकर भागा चोर

टेस्ट ड्राइव का बहाना लेकर मंहगी बाइक को चोरी करने का मामला सामने आया है। ओएलएक्स पर बाइक बिकाउ का विज्ञापन देखकर चोर मालिक के पास आया और बाइक लेकर भाग गया था। आरोपी को कोतवाली पुलिस ने हनुमानगढ़ जिले के पल्लू से गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थानाधिकारी सतीष कुमार यादव ने बताया कि झारिया निवासी मोहम्मद सदाकत ने सात नवम्बर को मामला दर्ज करवाया था। उसने अपने साले के नाम से रजिस्टर्ड बाइक को ओएलएक्स पर बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। पिचकराई ताल निवासी अजय चौधरी ने मो. सदाकत से फोन पर संपर्क कर बाइक को देखने की बात कहीं। सदाकत अपनी महंगी बाइक को लेकर सदर पुलिस थाना के आगे आ गया। टेस्ट ड्राइव लेने की बात कहकर अजय चौधरी बाइक को लेकर गया और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने विभिन्न जिलों की पुलिस से संपर्क कर बाइक के नंबर पर आरोपी के नंबर भी भेजे।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी अजय चौधरी की बाइक से पल्लू में सड़क दुर्घटना हो गई थी। सड़क दुर्घटना की जानकारी पल्लू पुलिस को लगी। घटना की जानकारी चूरू कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने पल्लू पहुंचकर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया

Join Whatsapp 26