
बीकानेर सं/ टीचर ने पीटा तो दसवीं के स्टूडेंट ने जहर पीटा, अस्पताल में किया भर्ती, फिलहाल छात्र के बयान दर्ज किए






खुलासा न्यूज़। राजस्थान में एक बार फिर स्कूल के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के रावला मंडी में कक्षा 10 के एक स्टूडेंट ने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की। छात्र के हवाले से कहा जा रहा है कि स्कूल में टीचर ने उसे बुरी तरह पीटा।
कीटनाशक पीने से पहले छात्र गुरप्रीत सिंह ने अपने पिता निरंजन सिंह को फोन पर कहा कि टीचर ने उसे बहुत पीटा है। आज के बाद आप मेरा मुंह नहीं देखोगे। इसके बाद छात्र गुरप्रीत ने फोन काट दिया। छात्र के पिता निरंजन सिंह ने बताया कि गुरप्रीत रावला के BR पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं क्लास का स्टूडेंट है। बेटा सुबह स्कूल गया था, करीब 11 बजे वापस घर आ गया। इसके बाद कीटनाशक पीकर सुसाइड करने का प्रयास किया।
निरंजन सिंह ने कहा कि बच्चे का फोन आने के बाद पड़ोसियों ने कहा कि गुरप्रीत की हालत बिगड़ गई है। निरंजन सिंह घर पहुंचा, इससे पहले ही पड़ोसी गुरप्रीत को रावला के राजकीय चिकित्सालय भर्ती करा दिया था। सूचना के बाद तहसीलदार पृथ्वीराज मौर्य और एसआई जिया राम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फिलहाल छात्र के बयान दर्ज किए गए हैं।


