
बीकानेार सं./ प्रेम-प्रसंग के चलते उठाया आत्मघाती कदम, युवक का शव मिला, युवती की तलाश जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में पड़ोसी नाबालिग युवक-युवती ने सोमवार सुबह नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाल लिया, परंतु युवती की तलाश अभी भी जारी है। जंक्शन पुलिस के अनुसार जंक्शन के वार्ड 58 के रहने वाले लडक़े के पिता ने मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि वह सुबह उठे तो पड़ोस में शोर-शराबा हो रहा था। पता लगा कि पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लडक़ी घर से गायब है। उसका शॉल और चप्पल सादुल ब्रांच नहर के किनारे मिला है। लडक़े के पिता ने बताया कि घर के अंदर देखा तो उसका 15 वर्षीय छोटा बेटा भी नहीं मिला। उसकी चप्पल भी नहर किनारे मिली थी। दोनों बच्चों के नहर में गिरने की आशंका के चलते वार्ड पार्षद पति और पूर्व पार्षद को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। गोताखोर सुबह करीब साढ़े 11 बजे वाटर वक्र्स के पीछे स्थित पुल के पास पहुंचे। बिछाए गए जाल में नहर में गिरे युवक का शव फंस गया। शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। युवती की तलाश की जा रही है।


