
Bikaner : परशुराम जयंती पर नहीं होगा कोई कार्यक्रम






राजस्थान ब्राह्मण महासभा के उपाध्यक्ष उमाशंकर आचार्य का बयान, ‘घर में दीपक जलाकर ही मनाए परशुराम जयंती, घर से ना निकले बाहर, घर पर ही करें आरती’
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। विप्र फाउंडेशन से मिले दिशा निर्देशों के अनुरूप विप्र फाउंडेशन बीकानेर (शहर) के जिला महामंत्री गिरधर जोशी ने जानकारी देकर बताया कि कोरोना वायरस की आपदा से देश व्यापी लॉक डाउन काल मे देश प्रदेश के स्वास्थ्य और कानूनी दिशा निर्देशों की अनुपालना को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भगवान परशुराम जयंती जन्मोत्सव पर्व पर सभी विप्र बन्धुओं को ईष्टदेव भगवान परशुरामजी की पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक अपने अपने घरों में रहक़र ही सुरक्षित तरीके से करनी है। राष्ट्रीय रक्षा के संकल्प से इस दिन सभी विप्रजन वैदिक रूप से बताये अनुरूप पूजा अर्चना के बाद वैदो में बताये विभिन्न रोगनाशक,महामारी नाशक और संकट नाशक महामंत्रों का जाप करते हुए ईष्ट देव भगवान परशुराम जी से विश्व जगत पर मंडरा रहे कोरोना संकट से मुक्ति की प्रार्थना करेंगे।
अपने अपने घरों की बालकनी छत आदि पर शाम 7 बजे कम से कम पांच दीपक जलाएंगे। और शासन प्रशासन और विप्र भामाशाह के सहयोग से अपने अपने नजदीकी किसी एक जरूरत मंद परिवार के लिए कम से कम एक महीने के कच्चे राशन अथवा पक्के हुए भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। शासन प्रशासन की अनुमति से जरूरत मंद लोगों को निःशुल्क मास्क का वितरण करेंगे और कम से कम एक परिवार के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था करेंगे।
जिला महामंत्री गिरधर जोशी को जैसे ही विप्र फाउंडेशन से दिशा निर्देश प्राप्त हुए तुरन्त ही इस दिशा में कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू कर दिया। विप्र फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी रूपेन जोशी के नेतृत्व में शहरी भागों में मास्क वितरण करवाया गया और जरूरत मंद लोगों को चिन्हित करने के दिशा निर्देश दिए।


