
बीकानेर सं/ 5वीं क्लास की मासूम का हाथ मरोड़कर पेन चुभोए, उच्चाधिकारियों तक पहुँचा मामला , पहले भी महिला टीचर हो चुकी है APO





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर संभाग । प्रदेश की सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों से मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला जिसमें टीचर ने पांचवीं क्लास की छात्रा का हाथ मरोड़ दिया और पेन चुभोए, जिससे हाथ में सूजन आ गई। अब 9 साल की आनिया चोट की वजह से हाथ कुछ भी काम नहीं कर पा रही है। छात्रा की गलती इतनी थी कि क्लास से पानी पीने के लिए परमिशन मांगी थी। मामला सरदारशहर तहसील के गांव देराजसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। छात्रा आनिया ने कहा कि टीचर कुछ नहीं पढ़ाती है। बस मारती है। अपने बैग में बड़ा पत्थर रखती है, जिससे बच्चों को मारती है।
आरोपी टीचर सुमित्रा पांच वर्ष पहले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीतसर में एक बच्चे के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर तालाबंदी कर महिला टीचर के खिलाफ आंदोलन किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इन्हें तुरंत प्रभाव के साथ एपीओ करते हुए देजरासर स्कूल में लगाया गया है। अब फिर मारपीट को लेकर चर्चा में आई है।
प्रधानाचार्य यादराम दईया ने बताया कि टीचर को बच्ची की पिटाई करते हुए तो नहीं देखा, लेकिन बच्ची के हाथ में सूजन है। परिजनों की शिकायत पर महिला टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई।


