बीकानेर सं/ प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर हत्या: बुजुर्ग का शव मिलने के मामले में पुलिस ने किया खुलासा - Khulasa Online बीकानेर सं/ प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर हत्या: बुजुर्ग का शव मिलने के मामले में पुलिस ने किया खुलासा - Khulasa Online

बीकानेर सं/ प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर हत्या: बुजुर्ग का शव मिलने के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में गांव पांच के के पास दिवाली के दिन चार नवम्बर को बुजुर्ग का शव मिलने के मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या की गई। इससे पहले उससे कुकर्म का प्रयास किया गया। इसमें विफल रहने पर आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया तथा सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। इससे उसकी मौत् हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रुपए मांगकर शराब पीता था बुजुर्ग
गांव 11 पी पतरोड़ा निवासी जगदीश सिंह दिहाड़ी मजदूरी करता था। वह आने जाने वालों से दस-बीस रुपए मांगकर शराब पीता था। तीन नवम्बर को दिहाड़ी करके लौटने के दौरान उसे रास्ते में आरोपी बीस केएनडी रावला निवासी भजनलाल पुत्र बीरूराम मिला। भजनलाल शराब पी रहा था। पास पहुंचे बुजुर्ग जगदीश सिंह ने भी उससे शराब मांगी। आरोपी ने उसे शराब पिलाई। उसके बाद आरोपी ने बुजुर्ग जगदीश सिंह से कुकर्म करने का प्रयास किया। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पास पड़ा लकड़ी का डंडा उसके प्राइवेट पार्ट में डाल दिया। इसके बाद उसने जगदीशसिंह के सिर में पत्थर से चोट मारी और उसकी हत्या कर दी।
गांव से बाहर के आदमी पर था शक
इस मामले में पुलिस ने आसपास की ढाणियों में दबिश दी। कई जगह कैमरे खंगाले तो उन्हें इलाके में किसी बाहर के व्यक्ति के आने के संकेत मिले। ग्रामीणों ने शव मिलने के स्थान गांव पांच के के निकट एक ढाणी में किसी बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना दी। इस पर आरोपी के भाई से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी के भाई ने आरोपी के यहां आने की पुष्टि की। इस पर पुलिस ने आरोपी भजनलाल की तलाश शुरू की। उसे बीस केएनडी रावला से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ फूलचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में नशे की हालत में बुजुर्ग की हत्या करने और हत्या से पूर्व उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा घुसाने की बात स्वीकार की है।

पुत्र ने करवाया था हत्या का मामला दर्ज
इस संबंध में बुजुर्ग जगदीशसिंह के पुत्र कुलदीपसिंह ने अनूपगढ़ थाने में अपने पिता की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। इसमें कहा गया था कि उसका पिता दिहाड़ी मजदूरी करता था। उसने अपने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए अनूपगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26