Gold Silver

बीकानेर सं./ नाबालिग की मौत, स्कूल संचालक के धमकाने पर उठाया आत्मघाती कदम, एफ़आईआर दर्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर संभाग। संभाग के श्री गंगानगर जिले के सादुलशहर इलाके के गांव तख्तहजारा सिखान में दस दिन पहले जहरीला स्प्रे पी लेने वाले एक नाबालिग की मंगलवार को पंजाब के बठिंडा में एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन उसका शव बुधवार दोपहर सादुलशहर लेकर आए। उनका आरोप है कि नाबालिग जिस स्कूल में पढ़ता था, उसी स्कूल के संचालक ने उसे डराया धमकाया। इसी से परेशान होकर उसने स्प्रे पीकर जान दे दी। परिजन दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे तक स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान वे सादुलशहर के अस्पताल में जमे रहे। स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज होने पर ही वे माने तथा नाबालिग का शव लिया।

 

नाबालिग गांव तख्त हजारा सिखान के लवप्रीत सिंह ने करीब बीस दिन पहले दस अगस्त को जहरीला स्प्रे पी लिया था। इस पर उसे पहले सादुलशहर और फिर श्रीगंगानगर में भर्ती करवाया गया। बाद में उसे पंजाब के अस्पतालों में भी भर्ती रखा गया। इलाज के दौरान नाबालिग ने पुलिस को बयान दिए थे। इसमें सादुलशहर के एक प्राइवेट स्कूल के संचालक पर आरोप लगाए थे। इसमें कहा गया था कि प्राइवेट स्कूल के संचालक ने उस पर दबाव बनाते हुए उसे धमकाया था।

 

नाबालिग के पिता भोलासिंह ने बुधवार को सादुलशहर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि स्कूल संचालक ने उसके बेटे को डाराया धमकाया। इससे वह परेशान था। जब तक स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वे शव नहीं लेंगे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस और अस्पताल प्रशासन के समझाने पर नाबालिग का पिता शव लेने को माना। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26