बीकानेर- ‘ना मास्क ना सोशल डिस्टेंसिंग’ सरकार के मंत्री ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

बीकानेर- ‘ना मास्क ना सोशल डिस्टेंसिंग’ सरकार के मंत्री ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

-कुशाल सिंह मेडतियां

बीकानेर। एक तरफ जहा सरकार कोरोना गाइड लाइन की बात कर रही है वही दूसरी तरफ सरकार के ही मंत्री उस गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे है। दरअसल प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत पहुंचे। जहा मेघवाल धर्मशाला में किसान संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान वह बिना मास्क के नजर आये वही साथ में कार्यक्रम में भी सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उडी। हालंकि शहर में पिछले कुछ समय से कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है लेकिन गांवों में अभी भी कुछ कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। जहाँ एक और दुकानदारों व आम जनता के बिना मास्क के चालान काट दिया जाता है। तो फिर सरकार के इन मंत्री जी का चालान कौन काटेगा?

पहले भी कार्यक्रम में पहुंचे थे बिना मास्क
ग्रामीण क्षेत्र के केशरदेशर गांव में भी कुछ दिन पूर्व हुए एक रक्तदान कार्यक्रम में भी वह बिना मास्क के नजर आये थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |