Gold Silver

बीकानेर सं. में बाजार बंद, हिन्दू संगठनों ने निकाली  रैली, पुलिस जाप्ता तैनात, इंटरनेट सेवा बंद

उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर एक युवक की दुकान में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इसके विरोध में बुधवार को चूरू का बाजार बंद रहा। हिन्दू संगठनों ने बाइक रैली निकाली। इससे पूर्व बाजार बंद को लेकर मुनादी करवाई गई। शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस का जाप्ता तैनात रहा।

सीओ सीटी राजेन्द्र बुरड़क की अगुवाई में पुलिस के वाहन गश्त करते दिखाई दिए। यहां सुरक्षा के लिहाज से बाजार में आरएसी की टुकड़ी भी तैनात की गई है। इंटरनेट सेवा आगामी आदेश तक बंद कर दी गई है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर धारा 144 लागू कर दी गई है। आवश्यक सेवाओं को लेकर बाजार में दुकाने बंद रही। बंद के चलते शहर में वाहनों की आवाजाही भी काफी कम रही। बाजार में जगह-जगह व्यापारी ग्रुप बनाकर बैठे थे, जो पुलिस को देखकर इधर-उधर घूमने लगे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस शहर के मुख्य बाजारों में गश्त कर रही थी।

उदयपुर में दुकान में घुसकर युवक कन्हैया की हत्या के मामले में बुधवार दोपहर सफेद घंटाघर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता व पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि उदयपुर में दुकान में घुसकर युवक की हत्या करना कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाना है। सहारण ने कहा कि भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने सुबह बाइक पर रैली निकाली। जिस पर व्यापारियों ने अपनी मर्जी से दुकाने बंद कर दी। इसके पश्चात सफेद घंटाघर परिसर में मौन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोग मौजूद थे। मौन सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कोतवाली पुलिस, सदर पुलिस व महिला पुलिस थाने सहित भारी संख्या में जाप्ता मौजूद था। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला, पूर्व सभापति विजय कुमार शर्मा, पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड, भाजपा नेता विक्रम कोटवाद, सुरेश सारस्वत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मदनगोपाल बालाण, भाजयुमो जिला महामंत्री कपिल रक्षक, रजत शर्मा, मुकेश प्रजापत, मनोज सैनी, शक्ति सिंह, कमल सैनी, प्रशांत शर्मा, मुकुल शर्मा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।

Join Whatsapp 26