Gold Silver

बीकानेर सं. / डोडा पोस्त तस्कर को भेजा जेल

34 किलोग्राम डोडा पोस्त और बिक्री के 43 हजार रुपए बरामद कर बोलेरो गाड़ी जब्त करने के मामले में जंक्शन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूर्व में पुलिस इस मामले में बोलेरो गाड़ी सवार सीकर के सप्लायर सहित दो जनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।

जांच अधिकारी एसआई जगदीश कड़वासरा ने बताया कि पूछताछ व अनुसंधान के बाद शुक्रवार को आरोपी रणजीत उर्फ बालाराम (28) पुत्र काशीराम निवासी सिरसा, पीएस रानिया हरियाणा को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। 28 जून 2021 को डीएसटी की सूचना पर टाउन पुलिस ने टिब्बी रोड पर नाकाबंदी की। इसी दौरान सीकर नम्बर की बोलेरो गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी को वापस मोड़कर भगाने का प्रयास किया। इस दौरान बोलेरो गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया। पुलिस ने घेराबंदी कर बोलेरो गाड़ी रूकवा ड्राइवर को दबोच लिया।

Join Whatsapp 26