बीकानेर सं/ भाई के हत्यारे भाई-भाभी सहित चार गिरफ्तार:पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

बीकानेर सं/ भाई के हत्यारे भाई-भाभी सहित चार गिरफ्तार:पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर सं। चूरू जिले के बीदासर थाना क्षेत्र के गांव ढंढेरू भांभूवान में भाई की हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी मृतक के भाई-भाभी सहित चार जनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

बीदासर थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक महावीर सिंह के भाई कृष्ण सिंह ने अपनी पत्नी सीमा कंवर व चचेर भाई भवानी सिंह, प्रभू सिंह के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। मामले में चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। मृतक को पेड़ से बांधकर पीटते समय प्रभू सिंह और भवानी सिंह मौजूद थे। चारों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

मृतक के शरीर पर थे 15 चोट के निशान
थानाधिकारी ने बताया कि घटना स्थल से लाठी व रस्सी बरामद की गई है। मृतक के शरीर पर करीब 15 चोट के निशान थे। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |