बीकानेर सं/ भाई ने थप्पड़ मारा तो घर से भागा नाबालिग

बीकानेर सं/ भाई ने थप्पड़ मारा तो घर से भागा नाबालिग

चूरू । पिता के मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने की बात पर दो भाईयों में झगड़ा हो गया। बड़े भाई ने थप्पड़ मारा। जिस पर नाबालिग गुरुवार देर रात घर से निकल गया और ट्रेन में बैठ गया। टीटी ने बिना टिकट यात्रा करते पकड़कर आरपीएफ को सौंप दिया। आरपीएफ की सूचना पर चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम ने नाबालिग को बाल कल्याण समिति में पेशकर किशोर गृह भेज दिया। परिजनों के आने पर नाबालिग को सौंपा गया।

चाइल्ड हैल्प लाइन की जिला समन्वयक रूकैया पठान ने बताया कि 15 साल का नाबालिग बच्चा कक्षा दसवीं में पढ़ने पढ़ता है। गुरुवार दोपहर मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने की बात को लेकर बड़े भाई से झगड़ा गया। जिसके बाद ट्रेन से कटकर मरने की धमकी देकर घर से निकल गया था। रेलवे स्टेशन आकर जोधपुर-दिल्ली वाली ट्रेन में बैठ गया। रेवाड़ी आने पर टीटी ने टिकट के बिना यात्रा करने पर पकड़ लिया। टीटी ने नाबालिग को ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था के लगाए गए आरपीएफ के जवानों को सौंप दिया। आरपीएफ के जवान इसे सादुलपुर लेकर आए और चाइल्ड हैल्प लाइन को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया।

120 रुपए लेकर आया था
सादुलपुर आरपीएफ से सूचना मिलने टीम के किशन वर्मा व हनुमान सिंह नाबालिग को चाइल्ड हैल्प लाइन लेकर आ गए। जिला समन्वयक रूकैया पठान के काउंसलिंग करने पर नाबालिग ने बताया कि वह घर से 120 रुपए लेकर आया था। मगर रुपए होने के बाद भी जान बूझकर टिकट नहीं ली। घर से निकलने से पहले परिजनों को धमकी दी।

टीम को करता रहा गुमराह
रूकैया पठान ने बताया कि नाबालिब पहले गुमराह करता रहा और खुद को हरियाणा के किसी गांव का होना बताया। खुद का नाम भी क्रिश बताया। कठोरता से पूछताछ करने पर सच उगल दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |