बीकानेर : तैश में आकर कर दी नितिन की हत्या, जानिए पूरा मामला

बीकानेर : तैश में आकर कर दी नितिन की हत्या, जानिए पूरा मामला

खान के विवाद में जेसीबी से कुचलकर युवक की हत्या
गंगाशहर थाना क्षेत्र का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में खान के विवाद में एक युवक की जेसीबी से कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस युवक को गंभीरावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है। गंगाशहर पुलिस के अनुसार नितिन पुत्र लालसिंह यादव का किसी सोनू नाम के व्यक्ति से खान को लेकर विवाद चल रहा था। इस बात को लेकर बुधवार देर रात्रि को दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि सोनू ने तैश में आकर नितिन को जेसीबी से टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया तथा जेसीबी से उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उदयरामसर-सुरजासर मार्ग पर खान है, जहां से आरोपी मुड के ट्रक भर कर ले जाते है। इसकी सूचना पर रात को नितिन वहां गया था, जिसकी हत्या कर दी गई। नितिन के साथ झगड़े की सूचना पर वहां पहुंचा तो वह वहां मरा पड़ा था। पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पीबीएम मोर्चरी के सामने भीड़ जमा हो रखी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |