Gold Silver

बीकानेर में बिपरजॉय का असर, आज और कल येलो अलर्ट

बीकानेर। राजस्थान में बिपरजॉय तूफान की एंट्री के साथ ही बीकानेर के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। आम लोगों को तूफान के समय घर में रहने की सलाह दी गई है, वहीं खुले में पड़े सामान को सुरक्षित स्थान पर रखने की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल, बीकानेर में शुक्रवार को तेज बारिश और शनिवार को बहुत तेज बारिश की आशंका पूर्व में जताई जा चुकी है। शुक्रवार सुबह तक बादलों की आवाजाही कुछ खास नहीं रहने से राहत की सांस ली जा रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में बीकानेर संभाग में 16 से 18 जून तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसमें सोलह व सत्रह को बीकानेर जिले में बारिश की आशंका है। फिलहाल जिस तरह से बादल बीकानेर में छाए हुए हैं, उससे बहुत तेज बारिश की उम्मीद नहीं की जा रही है। सुबह दस बजे मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में भी बीकानेर का जिक्र नहीं किया गया है। मौसम विभाग ने जैसलमेर, बाडमेर, नागौर, जालौर, पाली, सिरोही व जोधपुर में तेज बारिश की आशंका जताई है। बीकानेर में गुरुवार को बिपरजॉय का कुछ असर देखने को मिला था। एक बार आंधी शुरू हुई और हल्की बूंदाबांदी भी जयपुर रोड पर हुई। कुछ ही देर में आंधी और बारिश दोनों गायब हो गए। रात में मौसम साफ रहा। सुबह दस बजे बाद बादल तो आए लेकिन बिना बरसे ही रहे।

Join Whatsapp 26