
बीकानेर / जिलास्तरीय परेड में प्रथम रही 3 राज गर्ल्स बटालियन, लीड किया श्रीडूंगरगढ़ की बेटी ने, देखें विशेष पूरी खबर






बीकानेर / जिलास्तरीय परेड में प्रथम रही 3 राज गर्ल्स बटालियन, लीड किया श्रीडूंगरगढ़ की बेटी ने, देखें विशेष पूरी खबर
श्रीडूंगरगढ़। देशभक्ति के भावों से भरे करणी स्टेडियम बीकानेर में आज जिलास्तरीय परेड में महारानी सुदर्शना महाविद्यालय की 3 राज गर्ल्स बटालियन प्रथम स्थान पर रही। कैडेट्स की इस बटालियन को लीड किया श्रीडूंगरगढ़ की बेटी सीनियर अंडर ऑफिसर खुशबू स्वामी ने। बता देवें खुशबू स्वामी पुत्री सत्यनारायण स्वामी बीकानेर के एनसीसी के टॉप कैडेट्स में शामिल है। आज इनके 28 सदस्य दल ने परेड में शानदार प्रदर्शन किया और स्टेडियम में उपस्थित जनसमूह की तालियों के साथ आर्मी अफसरों की सराहना भी हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं जन अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला व जिलाकलेक्टर नमित मेहता ने इन्हें जिलास्तरीय ट्रॉफी से नवाजा। युवतियों ने अपनी इस विजय पर भारत माता के जयकारे लगाए और जय हिंद से आर्मी अफसरों का अभिवादन किया। बता देवें समारोह में बीएसएफ के जवानों में महिलाओं व पुरुषों के दलों ने मोटरसाइकिल के हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किए और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया।


